आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर तारा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह!

हाता, 15 अगस्त 2024: तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रभात फेरी निकाली और परेड की, जिसमें देश भक्ति गीत और भाषण प्रस्तुत किए गए। 

ध्वजारोहण स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी हमें कड़े संघर्ष करने के बाद प्राप्त हुई है। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ परेड के रूप में भगत सिंह हाउस के छात्र शिवनाथ गोप को पुरस्कृत किया गया। 

इस समारोह में शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, मिहिर गोप, सपन पात्र, हेमचंद्र पात्र, शिक्षिका बबिता टुडू, पानमुनी भुमिज, संगीता सरदार, संगीता पाल, झुनु राणा पम्मी मोड़ल, निकिता गोप, सुषमा भक्त, शिल्पा बारिक, जस्मीन मुर्मू, सुमित्रा बेहरा, और मालोती हांसदा आदि अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

तारा सेवा सदन में ध्वजारोहण दैनिक भास्कर के पत्रकार राकेश मिश्रा ने किया।
 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp