कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के पास स्थित संजय राय के घर पर नकली अंग्रेजी शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री का हुआ खुलासा

कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के पास स्थित संजय राय के घर पर नकली अंग्रेजी शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पुलिस ने संजय राय के घर से बिग हिट कंपनी का रैपर लगा 750 मिली के 1264 बोतल बना शराब, शराब बोतल सील करने का मशीन150 पीस खाली बोतल,300पीस बोतल का ढक्कन सहित अन्य अवैध वस्तुओं को जप्त किया है। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि हल्दीपोखर में भारी पैमाने पर नकली शराब बनाने का धंधा शुरू है। गुप्त सूचना पर हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप संजय राय के घर पर सशस्त्र बल के साथ शुक्रवार सुबह छापेमारी किया गया। छापेमारी में भारी मात्रा में बोतलबंद शराब, खाली बोतल, बोतल सील करने वाला मशीन,तीन जार लिक्विड जप्त किया गया। मौके से आरोपी संजय राय को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया लेकिन वह भाग निकला। आरोपी के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है। संजय राय के विरुद्ध थाना में केस संख्या 01/2024 में धारा 272/273/290 भादवि एवं 47(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। संजय राय पर पूर्व में भी नकली अंग्रेजी शराब बनाने का केस दर्ज है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी रंजीत उरांव,एसआई नफीस अहमद,एसआई पवन कु राम,एसआई धिरज कु यादव व सशस्त्र बल शामिल थे

खबरें और भी हैं...

Whatsapp