पोटका : श्री श्री राधा कृष्ण समिति जुड़ी के तत्वाधान में आयोजित हरि नाम संकीर्तन के दूसरे दिन महिलाओं की भीड़ उमड़ी

पोटका। श्री श्री राधा कृष्ण समिति जुड़ी के तत्वाधान में आयोजित हरि नाम संकीर्तन के दूसरे दिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जुड़ी पंचायत के आसपास के लोगों का उपस्थिति सर्वाधिक रहा। विदित हो कि श्री श्री राधा कृष्ण समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संकीर्तन के दौरान पूरे गांव में उत्सव सा माहौल रहता है। पूरा गांव बच्चे, बूढ़े, जवान सभी भक्ति मय हो जाता है। कहा जाता है कि पूरे प्रखंड में यहाँ का दुर्गा पूजा का भी अलग महत्व रहता है। दुर्गा पूजा में अश्टमी के दिन जमशेदपुर से भी लोग पूजा अर्चना करने आते है। कदमा, पुरुलिया, बगमुंडी, जुड़ी, छोटा आमदा,  बिरुडीह, कालिया बासा, जुड़ी पहाड़ी के कीर्तन सम्प्रदाय के द्वारा हारमोनियम तथा खोल के थाप पर कीर्तन का प्रदर्शन काफी आकर्षक लग रहा है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp