पोटका : पोटका थाना अंतर्गत छोटा  सिकदी गांव में केक काटकर राष्ट्रीय सूड़ी समाज का चौथे स्थापना दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

पोटका। पोटका थाना अंतर्गत छोटा  सिकदी गांव में केक काटकर राष्ट्रीय सूड़ी समाज का चौथे स्थापना दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । सूड़ी जाति को bc1 में शामिल करने के लिए छोटा सिकदी का बड़ा सहयोग रहा। इसलिए इस गांव में आज स्थापना दिवस मनाया गया । प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल ने केक काटे और  सभी को शुभकामनाएं दिए एवं पोटका में सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिए । उन्होंने कहा आज हमें संकल्प लेना चाहिए जब तक झारखंड में सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक हम लोग आंदोलन करेंगे और अनुसूचित जाति का दर्जा लेकर ही रहेंगे । जिस पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, समाजसेवी अश्विनी मंडल, रिटायर्ड शिक्षक सनत मंडल, प्रणब मंडल, ग्राम प्रधान अरूप मंडल, रिटायर्ड शिक्षक असीम मंडल, पंकज मंडल, चैतन्य मंडल, भास्कर मंडल, शीतल मंडल, राकेश मंडल, तुषार मंडल, खोकण मंडल, प्रशांत मंडल, टुन्नू रानी मंडल, बेला रानी मंडल, हेमा मंडल, रेवा मंडल, रीना मंडल, मानसी मंडल  एवं समाज के गनमान्य प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp