पूर्वी सिंहभूम: वित्तिए समावेशन से ससक्तिकरन वित्त मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आकांक्षी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर 15.02.2023 से 15.08.2023 तक की अवधि मे बैंकों द्वारा विशेष कैंप का आयोजन करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज दिनांक 04.03.2023 को पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हेंसलबिल पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया पोटका शाखा द्वारा कैंप का आयोजन किया गया.अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को बैंक के द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसे समझकर कुछ दीदी ने सुरक्षा बीमा कराया, सुकन्या योजना के बारे में भी जानकारी लेने की उत्सुकता देखी गयी।
कुछ दीदी लोन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, कैंप में मौजूद शाखा प्रबंधक श्री रायसेन मार्डि ने चार मुद्रा के आवेदन भी लिए और बाकी लोगों को भी लोन लेने में बैंक द्वारा पूछे जाने वाले सवालों एवं उनके उत्तर देने के तरीके के बारे में समझाया. कैंप में उपस्थित मुखिया श्रीमती सावित्री हंसदा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की सरकार एवं बैंक द्वारा किया जा रहा ये प्रयास काफी सारानीय है, उन्होंने पंचायत में एक बार और ऐसे कैंप आयोजित करने की जरूरत बताई, शाखा प्रबंधक ने सहमति जताते हुए कहा की आप सर्वे कर के हमें सूचना दें हम जरूर दुबारा कैंप करने आयेंगे. कैंप को सफलता पूर्वक आयोजित करने में बैंक के एफ .एल.सी, बी.सी और बैंक सखी ने अपना योगदान दिया।
