पोटका : तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में 128 वीं नेताजी की जंयती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसके बाद स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नेता जी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाएं।इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन हमें उनके अद्वितीय साहस, संघर्ष और भारत की स्वतंत्रता के प्रति उनकी निष्ठा को याद करने का अवसर प्रदान करता है।इस अवसर पर शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, अर्जुन झा, एवं दुर्गा प्रसाद दास ने भी नेता जी पर अपना वक्तव्य दिये। नेता जी की जयंती पर स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें चाकलेट पसंद दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पूर्ण चंद्र मार्गी, द्वितीय अजय गोप, तृतीय वर्षा सरदार, क्लास एल के जी A में बैलून फोड़ में प्रथम तनीशा गोप, द्वितीय हरकुमार महतो, तृतीय स्थान अंकुश कुम्कार,एल के जी B में बैलून फोड़ में प्रथम आशीष गोप, द्वितीय अष्टमी मदिना, तृतीय शिवराज मंडल, क्लास युकेजी A में इन आउट में प्रथम सुषमा रानी टुडू, द्वितीय श्रुति मंडल, तृतीय लक्खी साहू युकेजी B में इन आउट में प्रथम सिया मंडल, द्वितीय शेखर गोप, तृतीय गोविंद गोप, क्लास प्रथम में मेंढक दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आस्तिक गोप द्वितीय सागर गोप, तृतीय परवीन किस्कू क्लास द्वितीय में बाल्टी में गेंद डालने प्रतियोगिता में प्रथम दिक्षित मुखी, द्वितीय तन्मय गोप, तृतीय सहन सरदार , क्लास तृतीय में बैलून फोड़ में प्रथम नयन गोप, द्वितीय संजीदा हांसदा, तृतीय साधन पैडा क्लास चार में बैलून फोड़ में प्रथम राखी महतो, द्वितीय दिपिका महतो, तृतीय गोतमी सिंह सरदार,क्लास 5 में गेंद फेंकने में प्रथम प्रथम चंद्र मोहन टुडू, द्वितीय शिवनाथ गोप, तृतीय रेशमा किस्कू,क्लास 6 और 7 में लड़कों के बैलून रेस में प्रथम अनीश हांसदा, द्वितीय विवेक गोप, तृतीय आकाश महतो ,क्लास 6 और 7 के लड़की ग्रुप में प्रथम श्रुति मंडल, द्वितीय कावेरी साहू तृतीय प्रतीज्ञा सरदार तथा क्लास आठ के बाल्टी में गेंद फेंकने प्रतियोगिता में प्रथम पंकज गोप, द्वितीय चयन मंडल, तृतीय विशम्बर गोप एवं अन्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निलेश गोप सोनू महतो,विनय सरदार ,जगन्नाथ गोप जीत दे एवं करन मदीना प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन मिहिर गोप एवं धन्यवाद ज्ञापन हेमचंद्र पात्र ने की।इस अवसर पर शिक्षिका संगीता सरदार, संगीता पाल, नमिता सरदार, सुषमा भकत, शिल्पा बारिक, वर्षा मिश्रा, पानमुनी भुमिज, मनीषा नामता, निकिता गोप , जस्मीन मुर्मू एवं दुलमी हांसदा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।