पोटका। केरवाडूंगरी पंचायत भवन में डी एम एफ टी मद से योजना चयन एवं पारित के लिए बैठक मुखिया कान्हु मुर्मू की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।
जिसमे अतिथि के रुप में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू एवं विभिन्न ग्राम के ग्राम प्रधान ( माझी बाबा), सभी स्कूल के हेड मास्टर, वार्ड सदस्य, जल सहिया, सहिया, महिला समिति के सदस्य, कृषि मित्र, पंचायत सहायक, टीएसएफ एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। मुख्य रूप से जर्जर स्कूल का जीर्णोधार, रूफ टॉप सोलर, स्कूल का चारदीवारी, पक्कीकरण पथ, नाली, पुस्तकालय, पुस्तकालय में कंप्यूटर, सोलर स्ट्रीट लाइट 150, हाई मास्क लाइट 5, स्कूल में रो वाटर, कूलर, कुआ जिन्नोधार आदि योजना को सर्वसहमति से पारित किया गया। ग्रामीणों को मुख्यमंत्री बेटी बहन माई कुई स्वाव लंबन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। साथ ही डेंगू, नशा मुक्ति अभियान आदि बारे में भी चर्चा किया गया।
