POTKA : कौवाली पुलिस ने कौवाली गांव स्थित नारायण साहू के दुकान में छापा मारकर विभिन्न ब्रांड के 50 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

POTKA : कौवाली पुलिस ने कौवाली गांव स्थित नारायण साहू के दुकान में छापा मारकर विभिन्न ब्रांड के 50 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। एस एफ टी टीम के साथ कौवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। होटल का मालिक नारायण साहू भागने में सफल रहा। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि कौवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को कई दिनों से कौवाली में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके आलोक में छापामारी किया गया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp