चाकुलिया पुलिस ने गुरूवार को  लोगों के गुम होने वाले 4 स्मार्ट फोन बरामद कर लोगों लौटाया

चाकुलिया पुलिस ने गुरूवार को  लोगों के गुम होने वाले 4 स्मार्ट फोन को ढूंढ लिया है। इस दौरान थाना के प्रभारी वरूण यादव ने गुम हुए स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद कर लोगों लौटा दिया। इस अवसर पर उन्होनें लोधाशोली के नीरज गोप, जयपुर माटियाबांधी के विकास हेंब्रम, कांटाबनी के विकास किस्कु तथा बोराशोली के सरोज महतो का स्मार्ट फोन बरामद कर उन्हें सौंप दिया है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp