पोटका। संजीव सरदार के पहल पर पोटका अंचल में कई वर्षों से चली आ रही पुरानी मांग डिग्री कॉलेज का सपना साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन द्वारा कैबिनेट में स्वीकृति प्रदान किए जाने से पोटका अंचल के सहायक अध्यापकों में खुशी की लहर है।
शिक्षित समाज एवं आदर्श प्रखंड की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से यह अति महत्वपूर्ण और स्वागत् योग्य है। इसके लिए हमारे युवा विधायक एवं सरकार को पोटका सहायक अध्यापक संघ हार्दिक बधाई देता है। बधाई देने वालो में संघ के जितेन गोप, गौरागो महाकुड़,अर्धेंदु गोप, दुलाल दास,संदीप साहू, अनिता सरदार, सबिता सरदार, मानस, रविन्द्र, महावीर , शांति, शांतवाना आदि है।
