POTKA : डा० अरविन्द कुमार लाल की अध्यक्षता में ग्राम निर्माण परिषद के कार्यकारिणी समति की बैठक हुई सम्पन्न, परिषद मूल रूप से समूह निर्माण कर रोजगार, कृषि,गृह उद्योग, अध्ययन पर करेगी कार्य : डा० अरविन्द कुमार लाल

JAMSHEDPUR : आज दिनांङ्क २१/०४/२०२४ को डा० अरविन्द कुमार लाल की अध्यक्षता में ग्राम निर्माण परिषद के कार्यकारिणी समति की बैठक आहूत की गई जिसमें  डा०अरविन्द कुमार लाल, श्री उत्नेश्वर सिंह,श्री भागीरथ दास,श्री योगेन्द्र राम, श्री अजय कुमार दास श्रीमती रामशीला देवी एवं श्री अमर कान्त लाल  उपस्थित थे। परिषद के सदस्यों ने सामाजिक हित में कुछ बड़े निर्णय लेते हुए कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब परिषद के संस्थापक(डा० हरिवंश लाल)का सपना समाज में अङ्गराई लेता दिखेगा, वर्तमान अध्यक्ष डा० अरविन्द कुमार लाल ने कहा कि परिषद मूल रूप से समूह निर्माण कर रोजगार, कृषि,गृह उद्योग, अध्ययन इत्यादि विन्दुओं पर कार्य करेगी । अध्यक्ष महोदय ने तत्काल निर्मित समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन एवं खाद्य-प्रषंस्करण हेतु श्री अमर कान्त लाल को श्री अजय कुमार दास के मार्ग निर्देशन में कार्यान्वयित करने का निर्देश दिया। जिससे समूह का आय श्रृजन समाज को पारंपरिक खाद्यपदार्थ जैसै बड़ी,तिलौरी, अदौड़ी,अंँचार,आमरस(अम्मट), साग बड़ी (बिरिया) इत्यादि वस्तुएं पुनः मिल पाएगी, बजार को शुद्ध सामान और समूह के लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp