पोटका : मिगत खदान में ठेका मजदूरों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

पोटका:  झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के तत्वाधान में यूसिल नरवा पहाड़ माइंस के अंतर्गत भूमिगत खदान में विभिन्न इकाईयों में संवेदको के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों को चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर प्रबंधन के नाम एक अल्टीमेटम देकर मांग किया है की 15 दिन के अंदर मेडिकल सुविधा के विषय पर ठोस पहल किया जाए अन्यथा 16 वां दिन से मजदूर हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी यूसिल प्रबंधन की होगी। 

ज्ञात हो कि पूर्व में 2021 को मजदूर स्व  समीर मुर्मू अपने कार्यक्षेत्र में काम करते-करते बेहोश हो गया और उनको TMH ले गया वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गया। लेकिन कंपनी या ठेकेदार के द्वारा किसी तरह का उनको सुविधा नहीं दिया गया। सुबह 7:00 बजे गेट मीटिंग के माध्यम से उल्लिखित विषय के संदर्भ में यूनियन के अध्यक्ष सुधीर सोरेन मजदूरों को आंदोलन के बारे बताया। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp