सैल्यूट तिरंगा के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 373 लोगो ने लिया लाभ

सैल्यूट तिरंगा झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी के सौजन्य से जुगसलाई स्थित नसीम मैरेज हॉल पुरानी बस्ती में मेगा मेडिकल सह दावा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सहयोगी  के रूप में ब्रह्मानंद हॉस्पिटल , ए एस जी आई हॉस्मिटल,बिस्टुपुर मेडलाइन हॉस्पिटल की भागेदारी रही । जिसमें लगभग तीन सौ तिहतर लोगों ने उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाया । जिसमें प्रमुख रूप से हर्ट के स्पेशलिस्ट,आंख नाक ,कान ,हड्डी , गला , महिला रोग से संबंधित बीमारियों की जांच और दवा उपलब्ध कराया गया ।  सैल्यूट तिरंगा के  प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने कार्यक्रम में अतिथियों का अभिनंद अंग वस्त्र देकर किया। 


इस अवसर पर उपस्थित अतिथि के रूप में पूर्व सिविल सर्जन ए के लाल ने कहा की किसी भी व्यक्ति की मूल आवश्यकता शिक्षा और रोजगार के बीच में एक उत्तम स्वस्थ की हैं ।स्वस्थ समाज में ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हैं ।और सैल्यूट तिरंगा के द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम अनुकरणीय हैं । साथ ही उपस्थित अतिथि झाड़खंड प्रदेश सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी  के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा यह सोच मानवता के मूल से जुड़ा हुआ है साथ ही शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मानवता की सच्ची सेवा का ये सार्थक प्रयास श्री रविशंकर तिवारी द्वारा अनवरत किया जा रहा है जिससे अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा की जा रही हैं । 


कार्यक्रम  के आयोजन में महती भूमिका दीपक दुबे जी और मेडिसिस्ट ईएनटी के प्रतिनिधि सतीश कुमार जी की रही ।साथ ही इस अवसर पर डॉक्टर मुकेश ,डॉक्टर सुभाशीष डे ,डॉक्टर प्रशांत आर्या,डॉक्टर शकीबुल हसन,,डॉक्टर  सुजीत, डॉक्टर प्रकाश। सहित ए एस जी आई की टीम और जुगसलाई सी ए सी की पूरी टीम शामिल रही ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जोगी मिश्रा परमात्मा मिश्रा,अजय पांडेय, मोहमद सुबैद,शिव कुमार,सतीश सिंह,  मनोज दुबे सहित कई लोग मौजूद रहे। श्री तिवारी ने सफल आयोजन के लिए साथी एवम समजसेवी मोहम्मद सुबैद एवम टीम का आभार प्रकट किया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp