पोटका : बाल दिवस पर प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में लगी बाल मेला , सभी छात्र-छात्राओं से रूबरू हुई पंचायत की मुखिया संगीता सरदार

पोटका 25 नवंबर - पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चाकड़ी में 24 नवंबर शुक्रवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों का प्रदर्शन करते हुए सभी विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारियों एवं सदस्यों,सेवानिवृत शिक्षकों को मनोरंजन किया। साथ ही साथ  विद्यालय के विशेष सभागार में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न तरह के मॉडलों का प्रदर्शन किया।


इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चाकड़ी पंचायत के मुखिया श्रीमती संगीता सरदार ने कही बाल मेला लगाने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में विद्यालय के साथ लगाव एवं शिक्षकों के साथ  छात्र-छात्राओं की दूरी को कम करना। विभिन्न प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में रीना सरदार, सिंपी सरदार, पूजा सरदार, दिनेश सरदार, मंचना सरदार, मनीषा दास ,आशा मुंडा, सोनी खंडवाला, अंबिका सरदार ,विजय ,रंजीता, बिमोती, प्रकाश ,बबीता, राजू आदि छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधान अध्यापिका महोदया श्रीमती जोबा सोरेन सभी सहायक शिक्षक शिक्षिका गण, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, सदस्य जयहरी सिंह मुंडा, शिवजन सरदार रंजीत सरदार, बीरबल सरदार, उज्जवल कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp