पूर्वी सिंहभूम : एसडीओ सत्यवीर रजक ने बुधवार को चाकुलिया नगर पंचायत स्थित इंडेन गैस गोदाम में चलाया छापामारी अभियान

 

पूर्वी सिंहभूम : एसडीओ सत्यवीर रजक ने बुधवार को चाकुलिया नगर पंचायत स्थित इंडेन गैस गोदाम में छापामारी अभियान चलाया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार, एमओ गौरी शंकर साव आदि मौजूद थे।

मौके पर एसडीओ ने कहा कि गैस एजेंसी द्वारा रसोई गैस काला बाजारी कर उचित दामों पर बेचा जा रहा है। साथ ही उज्वल्ला योजना के तहत लाभुकों को कनेक्शन देने के वावजूद सिलेंडर व गैस चुल्हा नही मिलने की सूचना मिली है। इस दौरान एसडीओ ने गैस संचालिका चांदनी कुमारी को लाइसेंस, ग्राहकों की संख्या की सूची जल्द ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । मौके पर एसडीओ ने उज्जवला योजना के लाभुकों से पूछताछ के बाद ही आगे की कारवाई करने की बात कही । इस मौके पर एसडीओ ने गैस गोदाम का निरिक्षण कर संचालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp