पोटका : विधायक का प्रयास लाया रंग, टी एम एच का बिल माफ करा शव को कराया रिलीज , पढ़ें पूरी खबर

पोटका। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत फुलझड़ी गांव निवासी पार्वती हंसदा को अत्यधिक बीमार होने के कारण टी एम एच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। इस बीच टी एम एच का कुल बिल 204116 रुपया हो गया था। परिजन मात्र 45000 रुपया ही जमा कर पाए थे। 1लाख 56 हजार बिल बाकी रह गया था। जिस कारण शव को टी एम एच से नहीं छोड़ रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना विधायक संजीव सरदार को दिया। विधायक ने अविलंब बिल माफ कराते हुए शव को छुड़वाया। इसके बाद उसका दाह संस्कार हो सका।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp