बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खेडुआ पंचायत अंतर्गत हुदली गांव के फुटबॉल मैदान में 32 वां वर्ष हुदली मुंडा क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांव के 24 फुटबॉल टीम भाग लिए। जबकि सोमवार को फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक समीर महंती उपस्थित हुए। उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल पर किक मार कर फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जबकी फाइनल मैच ऐ के 47 वनाम बिजय मेमोरियल के बिच खेला गया। जिसमें ऐ के 47 की टीम ने दो गोल से बिजय मेमोरियल को पराजित किया। जिसमें विधायक ने विजेता टीम को 10,000 रुपया, उपविजेता टीम को 7000 रुपया देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, बिशु ओझा, जगदीश साव, प्रदीप मिश्रा, हिमांशू सोम, लाल मोहन मुर्मू, सुभाष दास, भक्त सेन, दुर्गा मन्ना, संकर मुर्मू, छूटूलाल मांडी, जदूपति राना, पिंटू दत्ता, बबलू सिंह,बाबू राना, पापू दंडपाट आदि उपस्थित थे।
