पोटका सीओ निकिता बाला ने अवैध गिट्टी लदा हाइवा पकड़ी, पोटका थाना में प्राथमिकी दर्ज

पोटका। पोटका के तेज तर्रार सीओ निकिता बाला ने गत रात्रि में हाता टाटा रोड पावरू पहाड़ के समीप जांच के दौरान एक हाइवा जे एच 05बि जेड 2502 को अवैध गिट्टी परिवहन करते हुए पकड़ी। गाड़ी में किसी तरह का कोई चालान नहीं था। हाइवा को जप्त कर पोटका थाना में एक मामला दर्ज करा दिया गया है। ज्ञात हो कि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की बैठक में खनिजों के अवैध परिवहन की जांच, बालू का अवैध ढुलाई तथा रोकथाम हेतु अस्थाई चेक पोस्ट संचालित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके आलोक में गत रात्रि में सीओ निकिता बाला ने जांच अभियान शुरू की। मौके पर अंचल निरीक्षक नवीन पूर्ति, राजस्व कर्मचारी लिट्टा मर्दी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp