सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बिना दुल्हा के बारात वाला योजना है : मनोज सरदार

पोटका।झारखंड सरकार के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आगामी 30 अगस्त से चालू होने वाला है। यह योजना बच्चों को लॉली पॉप दिखाने वाला योजना साबित होगा। उक्त आशय की बात अनुसुचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला मंत्री मनोज सरदार ने सचिन होटल हाता में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा। उन्होंने कहा की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आबूआ आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, म्यूटेशन आदि का काम ऑन स्पॉट करने का प्रावधान है। परंतु एक ओर पंचायत के मुखिया हड़ताल में है, पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मी हड़ताल में है। अंचल के भी कुछ कर्मी हड़ताल में है। दूसरी ओर सरकार आपके द्वार का आयोजन किया जा रहा है। स्पष्ट है की इससे जनता को केवल ठगने का काम किया जा रहा है। जब सभी हड़ताल में ही है तो शिविर में काम कौन करेगा। अतः बिना दूल्हा के बारात वाली कहावत चरितार्थ होगा। श्री सरदार ने मांग किया की पिछले बार जो सरकार आपके द्वार में आबूआ आवास के लिए आवेदन लिए गए थे उसमे कितने लोगो का आवास बना। जियो टैग में ग्रामीणों से पैसा लिया गया। पायोरिति में नाम रहने पर भी आवास का लाभ नहीं मिला जबकि पैसा लेकर सूची में बिना नाम दर्ज लोगो को आवास मुहैया कराया गया। उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को कर्मचारियों के हड़ताल रहने तक बंद करने की मांग किया है। प्रेस सम्मेलन में मनोज सरदार, विवेक श्रीवास्तव, विशाल खंडवाल, प्रकाश विश्वास  आदि उपस्थित थे। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp