पोटका: पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर मातकमडीह में आयोजित मुर्गा पाड़ा के दौरान अवैध हब्बा-डब्बा (जुआ) खेलाए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान हुए विवाद में हिंसक झड़प की घटना भी घटी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का पोटका सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना को लेकर पीड़ित गणेश टुडू ने पोटका थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, रविवार को मातकमडीह में आयोजित मुर्गा पाड़ा में अभय पदो भकत द्वारा जुए यानि हब्बा-डब्बा का खेल चलाया जा रहा था। इसी दौरान कालिकापुर निवासी आरसु भरत और रोहित भकत के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया।
जब पीड़ित का छोटा भाई दोनों के बीच सुलह कराने गया, तो उसे भी पीटा गया। घटना की जानकारी मिलने पर जब गणेश टुडू अपने भाई को बचाने पहुंचे, तो उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया। गणेश टुडू पेशे से यूसिल तुरामडीह में ठेकेदार मजदूर हैं, और इस हमले के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने पुलिस से मुर्गा पाड़ा में जुआ खेलने वाले अभय पदो भकत, और मारपीट करने वाले रोहित भकत व आरसु भकत पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और दोषियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताते चलें कि पूर्व में भी पोटका थाना क्षेत्र में इस तरह के मामले सामने आए है परंतु थाना प्रभारी के संरक्षण के कारण आरोपियों पर कोई करवाई नहीं की गई.