POTKA : तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में विश्व शिक्षक दिवस मनाया।इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र ने शिक्षक -शिक्षिकाओ एवं छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर के दिन हमारे भविष्य को आकार देने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन हम सभी शिक्षकों के हमारे जीवन में मूल्य योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं। शिक्षक ही शिक्षा की नींव होते हैं। शिक्षक सभी छात्रों को एक साथ लेकर चलते हैं और प्रत्येक छात्र की सीखने में सहायता भी करते हैं उनका हमारे जीवन में अमूल्य योगदान होता है।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मिहिर गोप ने कहा कि शिक्षक समाज में उपस्थित महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक होता है। एक शिक्षक अपने संपूर्ण जीवन को छात्रों के विकास के लिए समर्पित कर देता है। शिक्षक देश की आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करते हैं जिससे देश का विकास होता है और साक्षरता दर भी बढ़ती है। एक शिक्षित छात्र देश की उन्नति को बढ़ावा देता है। इस अवसर शिक्षक अंबुज प्रमाणिक,सपन पात्र, अर्जुन झा, हेमचंद्र पात्र, शिक्षिका पम्मी मोड़ल, निकिता गोप, सुषमा भकत, शिल्पा बारिक, वर्षा मिश्रा, पानमुनी भुमिज, संगीता सरदार, संगीता पाल, झुनु राणा, नमिता सरदार, सुषमा बेहरा एवं मालोती हांसदा आदि उपस्थित थे।
