पोटका। झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से अगामी 7 नवंबर 2023 को पोटका प्रखंड मुख्यालय मे एक दिवसीय दत्तोपंज ठेंगड़ी रोजगार मेला के आयोजन के लिए नियोजन पदाधिकारी प्रियंका भारती गोलमुरी ने पोटका मैदान का निरीक्षण किया। मौके पर विधायक संजीव सरदार के निजि सलाहकार मनोहर मुंडा भी उपस्थित थे।, जहां 15 कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाकर 1500 से अधिक युवाओं को सीधी नौकरी दिया जायेगा। इस रोजगार मेला मे विभिन्न कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा, जहां आठवीं पास, नॉन मैट्रीक, इंटर, आइटीआई, स्नातक पास के 18 से 45 साल तक के 1500 से अधिक युवक-युवतियों को 8000 से लेकर 30000 हजार तक के वेतनमान पर रखा जाएगा। नियोजन कार्यालय के कलाधर राम तथा ऋतुराज भी उपस्थित थे।
