बहरागोड़ा : शनिवार को बहरागोड़ा स्थित एन एच 18 एवं 49 के संगम स्थल पर बने सर्विस रोड का निरीक्षण एन एच ए आइ के अधिकारियों द्वारा किया गया। यह सर्विस रोड पाटवेड़ा से माटिहाना तक दोनों ओर जज्जर होने के कारण धूल उड़ती तथा बरसात में कीचड़ भर जाता है। जिससे आवागमन करने वाले लोगों के साथ आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखकर एन एच ए आइ प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूर्णचंद्र काहिली व अन्य अधिकारीयों ने यथाशीघ्र गुणवत्ता पूर्ण रोड निर्माण होने का बहरागोड़ा वासियों को संदेश दिया।
