बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना पंचायत का मनरेगा से संचालित योजनाओं का निरीक्षण लोकपाल सनत कुमार माहतो के द्वारा किया गया. साथ ही प्रखंड सभागार में लोकपाल सनत कुमार माहतो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रोजष कुमार साहु के द्वारा सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मनरेगा मेट आदि के साथ बैठक किया गया.
जिसमें मनरेगा के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी दी गई. साथ ही सभी मुखिया को कहा गया कि अपने स्तर से मनरेगा से संचालित योजनाओं का निरीक्षण करे एवं रोजगार सेवक को निर्देष दिया गया कि मनरेगा योजनाओं को सभी गाँव तक पहुँचाये एवं मजदुरों को मनरेगा से कार्य दें. प्रत्येक पंचायत में कम से कम 05 योजना संचालित करायें. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मनरेगा मेट आदि उपस्थित थें.
