पोटका : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पोटका विधान सभा प्रभारी उपेंद्र नाथ सरदार उर्फ राजू सरदार के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश के तहत पोटका विधान सभा के संगराम गांव में अमृत कलश में मिट्टी एकत्र किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जगन्नाथ मंदिर के पुजारी शम्भू नाथ मिश्र, पूर्व शिक्षक निवारण मंडल, सनत सी, खेलाराम बेसरा, गणेश मिश्र, मंटु नंदी, पापुन मदीना, बापी दे, समीरण पात्र, जय सिंह कैवर्त, आलोक दे, सोमनाथ पाल, सौरभ मंडल आदि उपस्थित थे।
