POTKA : अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र नाथ सरदार ने कहा है की मईया सम्मान यात्रा में सरकारी पैसा तथा सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा है की मईया सम्मान योजना एक सरकारी योजना है। जबकि मईया सम्मान यात्रा पार्टी का निजी कार्यक्रम है। फिर किसी पार्टी के निजी कार्यक्रम में सरकारी एजेंसी तथा सरकारी गाड़ी का उपयोग गलत ढंग से हो रहा है। उन्होंने इसकी भर्त्सना की है। किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम में जे एस एल पी एस, बीडीओ, सीओ आदि तथा अन्य सरकारी संसाधन का उपयोग असंवैधानिक है। यह जनता के पैसे का दुरुपयोग है।