पोटका। विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में पदाधिकारी और कर्मचारियों के लिए बन रहे नए आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ सीओ आवास,सुपरवाइजर आवास एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का आवास का गुणवत्ता को देखा। विधायक ने फ्लोरिंग व जलनिकासी का भी जायजा।निरीक्षण के उपरांत विधायक ने आवास निर्माण की गुणवत्ता पर संतोष जताया। उन्होंने मौके पर उपस्थित संवेदक के प्रतिनिधि को समय से आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर किशन गुप्ता, मुकेश सीट,इम्तियाज अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
