चाकुलिया : ध्यान फाउंडेशन गौशाला के बाहर बाप बेटे गाय चोरी करते पकड़ाये

 

चाकुलिया थानां अतर्गत ध्यान फाउंडेशन गौशाला के बाहर गुरूवार को गाय चर रही थी । जिसको अभियुक्त कान्हुराम सोरेन, उम्र 24 वर्ष, पिता चामू सोरेन, पता चोराईदुबा, थाना चाकुलिया, जिला पूर्वी सिंहभूम, चोरी कर ले भाग रहा था । चोरी कर ले जाने के क्रम में उसे पकड़ा गया,। जिसके आधार पर शुक्रवार को चाकुलिया थाना कांड संख्या 79/2023,दर्ज किया गया । तथा उक्त अभियुक्त को थाना प्रभारी वरूण यादव ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp