रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आज बी एड सत्र 2023 - 25 के विद्यार्थियों के लिए "अभिनंदन समारोह" का किया गया आयोजन

 रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आज बी एड सत्र 2023 - 25 के विद्यार्थियों के लिए "अभिनंदन समारोह" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवांगतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम और अनुशासन से परिचित कराया गया साथ ही उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी और डॉक्टर सुमनलता के द्वारा  बी एड के सिलेबस और परीक्षा प्रणाली की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित  कर और मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया।


 स्वागत भाषण देते हुए डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि शिक्षकों पर ही  समाज के निर्माण का दायित्व होता है, अत: बी एड के शिक्षार्थियों को इस प्रशिक्षण को अनुशासित और संयमित होकर  प्राप्त करना चाहिए।  अध्यक्ष श्री राम बचन जी ने भी नव नामांकित विद्यार्थियों को अपना आशीर्वचन दिया और भेंट स्वरूप डायरी और कलम प्रदान किया।
उन्होंने संदेश दिया कि महाविद्यालय के कई विद्यार्थियों ने सरकारी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है और अच्छे विद्यालयों में प्रतिनियुक्त हुए हैं। अपेक्षा है कि हमारे बी एड सत्र 2023-25 के छात्रगण भी समर्पित होकर पढाई करेंगे।


डॉक्टर भूपेश चंद ने विद्यार्थियों को एनएसएस के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर दिनेश यादव और डॉक्टर सतीश चंद्र ने अनुशासन और नियमों के बारे में बताया। डॉक्टर गंगा भोला ने आईक्यूएसी और विभिन्न सेल का परिचय दिया।  व्याख्याता अमृता सुरेन ने प्रेक्टिस टीचिंग , माइक्रोटीचिंग और व्याख्याता रश्मि लुगून ने शैक्षणिक गतिविधियों पर बात की। पुस्तकालयाध्यक्षा दीपाली मंडल और असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार ने  डिजिटल लाईब्रेरी और डेल नेट की सुविधा से सभी को परिचित कराया।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में  असिस्टेंट प्रोफेसर रेखा यादव, विक्रम, मुंडार , संतोष कुमार, कुंजनलाल पटेल  इत्यादि सभी व्याख्यातागण का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा स्नेहा विश्वकर्मा ने किया । धन्यवाद ज्ञापन  व्याख्याता जयश्री पंडा ने किया। सभी नये विद्यार्थियों ने अपना शैक्षणिक परिचय और अपनी रूचि के बारे में बताया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp