भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देबदूत सोरेन बढ़ती ठंड से राहत के लिए बांटी कंबल

 समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देबदूत सोरेन एव्ं आई आर आई  के संयुक्त सौजन्यसे घाटशिला विधानसभा अंतर्गत गालूडीह थाना क्षेत्र के  पुतडु गांव में 55 जरूरतमंदों के बीच बांटी गई कंबल । समाज सेवी सह भाजपा नेत्री पिछले 8 सालों से लगातार समाज सेवा में अपनी अति महत्वपूर्ण योगदान देते आ रही हैं । जिसमें हर वर्ष हर एक जरूरतमंद के लिए सुख दुख में साथ देते आ रहे हैं। हर वर्ष ठंड के मौसम में जरूरतमंद के बीच बाटी जाती है कंबल तथा गर्म वस्त्र । इस साल बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का दूसरा खेफ् पूतडु  गांव के जरूरतमंदों के बीच हुआ, जबकि इस साल  कंबल वितरण का शुभारंभ मौऊभांडार टुमानडुंगरी  गांव में हुआ था । डॉ सुनीता ने बताया कि यह कार्य विगत 8 सालों से करते आ रही हूं । उन्होंने कहा मेरी क्षमता के अनुसार मैं जितना हो सके हमेशा हर किसी के सुख-दुख में मदद करने के लिए तत्पर रहती हूं ,यह सिलसिला आगे भी चलती रहेगी । मैं हर एक जरूरतमंद को उनके घर तक कंबल पहुंचाने का प्रयास करूंगी । लोगों ने कंबल वितरण कार्यक्रम को बहुत ही सराहनीय बताया । डॉ सुनीता के प्रति लोगों ने आभार जताया । कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को डॉक्टर सुनीता किया धन्यवाद । जिन्होंने कंबल वितरण करने में सहयोग किया उल्दा पंचायत के उप मुखिया  प्रतिनिधि तारापादो महतो, समाजसेवी मंगल कर्मकार , ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो , सस्टिचरण महतो , कॉमरेड मोतीलाल माझी , कमला महतो, सुमति महतो, लक्ष्मी करवा, मंगलू पाल , समाजसेवी संदीप महतो, कृष्णेन्दु सोरेन , बिनय बेरा आदि मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp