पोटका। पोटका प्रखंड के बागों में 75 वा गिरीधारी रक्त दान समिति के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 यूनिट रक्त दान किया गया। समिति के द्वारा यह 7 वा रक्तदान शिविर था। रक्तदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। युवाओं ने सभी रक्तदाताओं से अपील किया की रक्त दान महादान है। इस दान से बढ़कर कोई दान नहीं है। इस शिविर में तापस गोप, अभिराथ गोप, मनबोध गोप, अश्वनी गोप, डाक्टर असित गोप, शंकर सरदार आदि ग्रामवासियों को विशेष योगदान रहा।
