बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत घासपादा गांव के मध्य विद्यालय में बुधवार को विधायक समीर महंती ने निरक्षण किया। विधायक ने शिक्षकगण के साथ बैठक किया। उन्होंने बैठक कर विभिन्न विषय पर चर्चा किया। विद्यालय के विभिन्न समस्याओं पर विधायक को अवगत कराया गया। जिसमें विद्यालय के चार दिवारी,शिक्षक की कमी,क्लास रूम की कमी तथा शेड़ निर्माण आदि समस्याओं को सुना। विधायक ने आश्वासन दिया की जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कहा। इस मौके पर झामुमो प्रखंड सह 20 सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, हिमांशु सोम,जितेंद्र ओझा,पिंटू दत्त,दुर्गा मन्ना,कमल दत्त,लालटू दास,पंचायत अध्यक्ष सुभाष दास, भक्त प्रसाद सेन, रिंकू प्रधान,विशाल बारीक,मिथुन कर, चितरू कुमार समेत शिक्षकों में से बादल चंद्र गिरी,प्रवीर कुमार प्रधान, निताई टुडू,देवाशीष सिंह आदि समेत स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।
