पोटका: हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन देकर विद्या भारती इंग्लिश स्कूल हाता के अनियमितताओं पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में छह विन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया है कि विद्यालय में इस चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे हजारों छात्रों को टिफिन कराया जाता है। अभिभावकों को बिना विश्वास में लिए 2023-24 के सेसन में विद्यालय प्रबंधन द्वारा 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी।
आर टी ई के नियमो का खुला उल्लघन करते हुए विद्यालय से ही कॉपी किताब खरीदने पर मजबूर किया गया। क्लास में एक बेंच पर तीन से पांच बच्चों को बैठाया जाता है। विद्यालय के शौचालय में गंदगी का अंबार लगा रहता है। इसके अलावे बिना सफाई किये हुए टंकी से ही बच्चे पानी पीते है। इसके अलावा प्रतिमाह बच्चों को फीस के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
