पोटका। विभिन्न क्षेत्रों से मिली सूचना के अनुसार संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी पूजा हर्षोल्लास तथा भक्ति भाव से संपन्न हुआ। प्रखंड के हल्दीपोखर, हाता, कोवाली, पोटका, कालिकापुर, बड़ा भूमरी, धिरौल सहित अन्य स्थानों पर विधि विधान के साथ रामनवमी पूजा किया गया। सभी जगहों पर बजरंगबली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर के आसपास रामनवमी झंडा से पाट दिया गया है। शाम को हाता में बजरंगबली की शोभायात्रा निकाला गया। हाता के विभिन्न मुहल्लो में रिक चटर्जी ने हनुमान जी के वेश में शोभा यात्रा निकालकर आकर्षण का केंद्र रहा। कल के रामनवमी जुलूस के लिए शाम को हाता, हल्दीपोखर आदि विभिन्न अखाड़ा में लाठी सहित अन्य खेल का प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को झंडा विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। संवेदनशील माने जाने वाले हल्दीपोखर में झंडा विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। डीएसपी, बीडीओ,सीओ, थाना प्रभारी सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।
