पोटका। प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के हरिमंदिर आमबाड़ी में जिला परिषद निधि (स्व.अर्जित आय) से हाई मास्ट लाईट लगेगा। हाई मास्ट लाईट अधिष्ठापन योजना का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने गुरुवार को नारियल फोड़कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय यहां हरिमंदिर के समीप लाईट देने की मांग किया था। यहां प्रसिद्ध हरिनाम संकीर्तन भी होता है। इसलिए मैंने जिला परिषद को अनुशंसा कर लाईट की स्वीकृति दिलाया। लाईट लग जाने से क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमग रहेगा। इस अवसर पर नरेन मंडल,अनील मंडल,राजू गुप्ता,रमेश मोदक,गिरिधर साहु,मलय मंडल, लोचन प्रमाणिक,सपन प्रमाणिक,बीरबल मंडल,समीर मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
