वृक्षों को राखी बांधकर संरक्षण का संकल्प: अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजीव कुमार की अनोखी पहल

Potka :  रक्षाबंधन के अवसर पर एक ओर जहां भाई अपने बहनों से राखी बंधवाकर उसके हर विपत्ति में रक्षा करने का वादा करते है उसी तरह एक ऐसे भी पदाधिकारी है जो इसी अवसर पर वृक्षों में राखी बांधकर उसका रक्षा करने का संकल्प लेते है। ये पदाधिकारी है संजीव कुमार झारखंड सरकार के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह सदस्य सचिव जैव विविधता बोर्ड रांची। वे आज रक्षाबंधन के अवसर पर गुमला जिले के भरनो अंतर्गत अमलिया में सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से वृक्षों में रक्षासूत्र बांधकर उसके रक्षा का संकल्प लिया। मौके पर संजीव कुमार ने कहा की जिस पर्यावरण के बल पर हमारा जीवन निर्भर है उसका रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। जंगल बचेगा तभी तो अच्छी बारिश होगी।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp