पोटका: पोटका प्रखंड अंतर्गत चाकड़ी पंचायत के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में 15 वें वित्त आयोग द्वारा मुखिया श्रीमती संगीता सरदार, प्रखंड के असिस्टेंट इंजीनियर अरविंद हेंब्रम व जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार माहली के द्वारा 2 लाख 52 हजार रुपए की सोलर सिस्टम द्वारा संचालित शुद्ध पेयजल हेतु एक्वागार्ड का फिल्टर एवं वोल्टास का एयर कॉलिंग वाटर सिस्टम के साथ-साथ हैंड वॉश यूनिट का विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड के असिस्टेंट इंजीनियर अरविंद हेंब्रम ने कहा की विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सुविधा देने हेतु शुद्ध पेयजल के साथ-साथ विद्यालय के आधा एकड़ जमीन पर 1 लाख 78 हजार रूपए की मिश्रित बागवानी की भी आधारशिला रखी गई है। जिसमें विद्यालय के खाली जमीन पर 48 मिश्रित पौधों का रोपण किया जाएगा जिसमें पानी संचय हेतु तीन जलकुंड का भी निर्माण होगा। चारदीवारी के अंदर जिले की यह पहली योजना है। साथ ही साथ पुराने कैंपस में शौचालय की असुविधा को देखते हुए ढाई लाख रुपए की दो यूनिट शौचालय का भी निर्माण करवाया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रखंड स्तर पर चैंपियन हुई विद्यालय के महिला टीम को बधाई दी एवं आगे जिले तथा राज्य में चैंपियन होने का आशीर्वचन दिया। उद्घाटन समारोह में पंचायत के मुखिया संगीता सरदार, जय हरि सिंह मुंडा, टांगराईन ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रों, बाल सांसद के मंत्री गण , प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, सदस्य जयहरि सिंह मुंडा, शिवजन सरदार, रंजीत सरदार, वार्ड सदस्य विरवल सरदार, उज्जवल कुमार मंडल, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती जोबा सोरेन, सहायक शिक्षक बिट्टू सोनकर, टिग्गा मेम मौजूद रहे।
