पोटका प्रखंड स्थित तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में स्वामी विवेकानंद जी 162 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि यदि युवा अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित हो जाएं, तो वे समाज और राष्ट्र की तस्वीर बदल सकते हैं।हम सभी उनसे प्रेरणा लेकर यह प्रतिज्ञा करें कि हम उनके बताए मार्ग पर चलेंगे और अपने जीवन को सार्थक बनाएंगे। इस अवसर पर शिक्षक दुर्गा प्रसाद दास ने भी स्वामी विवेकानंद जी पर अपना वक्तव्य दिये।इस अवसर पर शिक्षक अर्जुन झा, शिक्षिका संगीता सरदार, संगीता पाल, नमिता सरदार, सुषमा भकत, शिल्पा बारिक, वर्षा मिश्रा, पानमुनी भुमिज, मनीषा नामता आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मिहिर गोप एवं धन्यवाद ज्ञापन अंबुज प्रमाणिक ने किया।