घाटशिला के धालभूमगढ़ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर हमला , पत्नी,और बुआ की तलवार से काटकर हत्या ..अपराधी फरार

घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ थाना  अंतर्गत रघुनाथडीह गाँव के एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर हमला कर पत्नी, बुआ को तलवार से काट हत्या कर दी, जबकी पति को मारकर  गंभीर रूप से घायल कर दिया है जबकि उसके छोटे बेटे को भी तलवार मार कर घायल कर दिया है ।  घायल व्यक्ति ने बताया कि गांव के ही तीन युवक बीती रात दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर तलवार से हमला कर दिया,   बताया कि मामला मेरी पत्नी से छेड़खानी  करने से मना करने पर या हमला हुआ । दोनों घायल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में भर्ती है । तीनों हमलावर मौके देखकर फरार हो गए हैं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट हुई है । 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp