पूर्वी सिंहभूम: आज दिनांक 19 जून दिन सोमवार को संध्या 4 बजे आजसू पार्टी जिला समिति की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई , बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद सरवन सिंह सरदार ने किया, बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया की राज्य सरकार के द्वारा पिछले 4 वर्षो की सरकार के वायदे और उससे जुड़ी कमियों के साथ साथ सरकार के द्वारा लगभग सभी विभागों में हो रहे लूट और झूठ की उपलब्धियों की गिनती कराएंगे और उन्ही विषयो पर चर्चा कर प्रत्येक विधानसभा में जनपंचायत के माध्यम से सरकार की विफलताओं को जनता के बीच में रखेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए विधानसभा वार पार्टी के सक्रिय और साधारण सदस्यों की संख्या बढ़ाने की संकल्प लेने कार्य करेंगे ।
बैठक में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह आजसू के केंद्रीय प्रधान सचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की स्थापना दिवस पर अपने झंडे का सम्मान करने का संकल्प लेना होगा और सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है की आप सभी अपने अपने घरों के ऊपर झंडा लगाए क्योंकि आजसू आंदोलन की उपज है और हमे इसे साबित करने की जरूरत है को जिन उधेश्यो के लिए आजसू पार्टी की स्थापना हुई है उन उद्देश्य की पूर्ति के लिए पुनः एक और आंदोलन करने जरूरत है और उसके लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा ताकि इस राज्य के सर्वांगीण विकास का सपना देखने वाली आजसू का सपना पूरा हो सकेगा , साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों और जिन्हे मिला है दायित्व सभी लोग कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा और सभी विधानसभा प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाए ।
बैठक में जिला प्रभारी प्रो रवि शंकर मौर्या ,चंद्रगुप्त सिंह, प्रणव मजूमदार , फनिभूषण महतो, संजय मलाकार,मुन्ना सिंह ब्रजेश, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, सोमू भौमिक, चंद्रेश्वर पांडेय, प्रमोद सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, अजय सिंह बब्बू, धर्मवीर सिंह, अशोक मंडल, सरवन सिंह सरदार, ललन झा, देवशीस चौधरी, अरूप मल्लिक, धनेश कर्मकार, हेमंत पाठक, मंगल टुडू, साहेब बगती, उमाशंकर सिंह, चंदन सिंह , मनोज मुखी, सोनू सिंह, अभय सिंह , प्रवीन प्रसाद,लक्षुम्न बाग, समीर खान, कुंदन सिंह छोटू , सत्येंद्र यादव, राजू प्रजापति, सुमित कुमार, समेत अन्य मौजूद रहे ।
