पोटका : अखिल झारखंड किसान समिति पोटका के सचिव लखन चंद्र मंडल ने पोटका के अंचल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पोटका : अखिल झारखंड किसान समिति पोटका के सचिव लखन चंद्र मंडल ने पोटका के अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा की उन्होंने टांगराईन बहुधन्दी सहयोग समिति से सरकारी स्वर्णा धान का बीज लेकर मौजा -पूटलूपूंग , खाता नंबर- 194, प्लॉट नंबर- 431, किस्म- दोन एक, रखवा -90 डिसमिल जमीन पर खेती किया था मगर दुर्भाग्य की बात है की धान के पौधा में गंभीर रोग लग जाने से धान में बाली ही नहीं लगा। फलस्वरूप फसल राहत योजना के तहत अभिलंब क्षतिपूर्ति की मांग किए । 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp