बहरागोड़ा : झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को ले किया धरना प्रदर्शन, विगत 50 माह की मानदेय भुगतान करने को ले जीप सदस्य को सौंपे ज्ञापन

 

बहरागोड़ा : बुधवार को झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले बहरागोड़ा नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में प्रखंड क्षेत्र के जल सहियाओं ने मानदेय को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जबकि धरना के माध्यम से जिला परिषद सदस्य भूपति नायक को जमशेदपुर के जल सहियाओ को 50 माह से मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लिखित तौर पर बहरागोड़ा प्रखंड के करीब 350 जलसहिया को विगत 50 माह से मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस दौरान जल सहियाओं ने लिखित तौर पर कहा कि पूर्व सरकार द्वारा दिए जा रहे 1000 रुपया मासिक मानदेय बकाए के साथ भुगतान करे। निर्वाचन के पूर्व घोषित न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मासिक मानदेय भुगतान किया जाए। कार्यलय मे मृत्यु होने पर अनुकम्पा का लाभ एवं 20 लाख का बीमा भुगतान का प्रावधान हो। विभाग के रिक्त पद पर वरियता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्रथमिकता एवं 65 वर्ष तक सेवा काल का प्रावधान हो। ठिकेदारों का कार्य न देकर जल सहिया को जल स्वछता संबधि कार्य दिया जाए। नाडेप और सोकता गढ़ा का कार्य जल सहिया के द्वारा किया जाय। बकाया प्रोत्साहन राशि एवं शौचालय निर्माण कार्य का प्रोत्साहन राशि को भुगतान करने की मांग की।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp