पोटका प्रखंड में चना दाल वितरण में गड़बड़ी: भाजपा नेता होपना महाली ने लगाया आरोप

पोटका। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह मुखिया समन्वय समिति पोटका के पूर्व अध्यक्ष होपना महाली ने आरोप लगाया है की पोटका प्रखंड में सरकारी राशन दुकानदारों के द्वारा चना दाल के वितरण में भारी अनियमितता बरता जा रहा है। कार्डधारी फिंगर प्रिंट देकर दुकानदारों के घर का चक्कर लगा रहे है। श्री महाली ने कहा है की जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को अप्रैल तथा मई माह का चना दाल का आवंटन मिला है। कहीं कहीं केवल अप्रैल माह का दाल वितरण हुआ है। मई माह का वितरण नहीं हुआ है। कही पर दोनो माह का फिंगर प्रिंट लेकर केवल मई माह का दिया गया। यह रोड किनारे वाले जो दुकान है वहा इस तरह का हुआ। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में दुकानदार द्वारा फिंगर प्रिंट दो माह का लिया गया है। इसके बाद वह दुकानदार का चक्कर लगा रहा है। उसे चना दाल नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा है की आपूर्ति पदाधिकारी का मूल विभाग पशुपालन है। आपूर्ति  उन्हे अतिरिक्त में मिला है। जिस कारण काम का दवाब ज्यादा है। आपूर्ति में कम समय देते है। क्षेत्र में भ्रमण करने का समय नहीं मिलता ।   

खबरें और भी हैं...

Whatsapp