पोटका : प्रभु की इच्छा के बिना कुछ संभव नहीं: पंडित वीरेंद्र कुमार पांडा

पोटका प्रखंड अंतर्गत खैरपाल गांव स्थित उड़िया मध्य विद्यालय प्रांगण में उत्कलिय ब्राह्मण समाज झारखंड के द्वारा महायज्ञ सह वेद प्रवचन का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महायज्ञ से शुरू हुआ जिसमें पंडित वीरेंद्र कुमार पांडा, बालकृष्ण पाणिग्रही एवं आर्य समाज के जगबंधु शास्त्री के द्वारा वैदिक यज्ञं किया गया। तत पश्चात भोजन के उपरांत पंडित वीरेंद्र कुमार पंडा के द्वारा वेद प्रवचन दिया गया, उन्होंने कहा ईश्वर ने जीवन यापन के लिए हर जरूरत की वस्तु जन्म के पूर्व व्यवस्थित करके दिए हैं। ईश्वर के द्वारा बनाए गए मनुष्य एवं जीव जगत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा मनुष्य जीवन श्रेष्ठ है कर्मों से । उन्होंने धर्म ,संस्कृति ,वेद एवं सामाजिक वचनों से कार्यक्रम को भक्तिमय कर दिए।

इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार,पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी,जिला परिषद सूरज मंडल,मुखिया दुखनी मई सरदार,साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे, उत्कलीय ब्राह्मण समाज केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र,साहित्यकार पंकज मिश्रा,समाजसेवी राजश्री पति को पंडित वीरेंद्र कुमार पांडा के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। खैरपाल उत्कल पाठागार में अवस्थित उत्कल मणि गपबंधु दास एवं मधुसूदन दास के प्रतिमा पर पंडित बीरेंद्र पांडा के द्वारा माल्यार्पण किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कलिय ब्राह्मण समाज के पोटका प्रखंड कमिटी अध्यक्ष सूर्य कुमार कर,उपाध्यक्ष मुरली धर मिश्र,संगठन सचिव सूर्यकांत दास,प्रेस प्रवक्ता सुरेश कुमार महापात्र,सचिव रजनी सारंगी,अमल दास,मनोरंजन मिश्रा,बापी भट्टमीश्र,प्रवीण भट्टमिश्र,बिमल भट्टमिश्र,राजेंद्र भट्टमिश्र,कान्हू किशोर बेरा, कमोल लोचन राणा, कुंदन दास, पल्लव भट्टमिश्रा, शिव दीक्षित, विकाश भट्टमिश्रा, केदार नाथ पंडा, सुजीत मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp