पोटका। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 5 नवंबर को श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम हाता में 14 वा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर तथा 19 नवंबर को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्त दान शिविर का आयोजन वीबीडीए और ब्लड बैंक जमशेदपुर के सहयोग से तथा नेत्र जांच शिविर राम कृष्ण मिशन जमशेदपुर और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से किया जाएगा। इसकी जानकारी आश्रम के संचालक सुनील दे ने दी। उन्होंने बताया कि नेत्र जांच शिविर में मोतियाबिंद का भी जांच होगा तथा आवश्यकतानुसार निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।
