JAMSHEDPUR :- 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला वन विभाग कार्यालय मे झंडोत्तोलन किया गया, जिले की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने यहाँ झंडोत्तोलन कर तिरंगे कों सलामी दी

JAMSHEDPUR :- 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला वन विभाग कार्यालय मे झंडोत्तोलन किया गया, जिले की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने यहाँ झंडोत्तोलन कर तिरंगे कों सलामी दी.
इस दौरान विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे, सभी ने तिरंगे कों सलामी दी, जिले की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने सभी कों 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी, उन्होंने कहा की आज के भाग दौड़ वाले जीवन मे लोग अपनों से दूर होते जा रहे हैं, और इसपर हमें विशेष ध्यान देने की जरुरत है, सभी अपने कार्य एवं परिवार का परस्पर सामंजस्य बनाकर रखें ताकि प्रत्येक घर से लेकर समाज मे हमारी एकता प्रदर्शित हो.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp