पोटका। भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश समिति सदस्य उपेंद्रनाथ सरदार उर्फ राजु सरदार के द्वारा फिर से जामदा पंचायत के पोड़ाभालकी गांव के निवासी गरीब दिवंगत सारोती कांलिदी के श्राद्ध कर्म हेतु नकद और अनाज रिश्तेदार रथी कांलिदी व मिथून कांलिदी को देकर सहयोग किया। इस अवसर पर उपेंद्रनाथ सरदार ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। मौके पर खेलाराम बेसरा,बीरबल माहली,मंटू मंडल, ग्राम प्रधान भीमसेन सरदार,खिरोद प्रमाणिक,अंजन ज्योतिषी,पूर्ण गोप सहित अन्य उपस्थित थे।
