पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन ग्राम पंचायत के उदयभानु तरुण क्लब टांगराईन के क्लब भवन का शिलान्यास पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को किया। ज्ञात हो कि इस गांव में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ -साथ डाक संक्रांति मनसा पूजा के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। विधायक ने अपने चुनावी वादा को पूरा किया। इस खुशी में क्लब के सभी सदस्य एवं ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार के साथ झामुमो के वरिष्ठ नेता सुनील महतो, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन व अन्य प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता पंचायत के मुखिया असित सरदार ,पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो, क्लब के अध्यक्ष जय हरि सिंह मुंडा ,शिवराम मंडल, मोहनलाल सरदार, विद्याधर मंडल, मुकुंद सिंह मुंडा, महेश्वर भगत, उज्जवल कुमार मंडल, बबलू सिंह मुंडा, प्रभास चंद्र माझी, मोहनलाल मुंडा, लाडे माझी, अमर भगत, वन बिहारी सिंह मुंडा, विश्वनाथ माझी, कुना माझी, समरेश भगत, बड़ों भगत, तिलका मांझी, परमे माझी, बबलू सरदार, आस्तिक सीट, चंद्रशेखर प्रसाद, त्रिनाथ मंडल, मंगल पान ,श्याम चांद माझी, कटिया मुंडा, रामू टूडू, मनोहर भगत, राहुल टू डू, कालीचरण भगत आदि के अलावे गांव के माताएं एवं बहने उपस्थित थे।
