पोटका : चार फरवरी को पोडाडीहा में रक्तदान शिविर होगा आयोजित

पोटका। आगामी चार फरवरी को पोटका के पोडाडिहा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी विकास समिति पोराडिहाआ के अध्यक्ष सुजीत पुराण ने दी। उन्होंने पोटका के लोगो से अपील किया है की इस रक्त दान शिविर में रक्त दान कर येक और पुण्य के भागी बने वहीं दूसरी ओर किसी के जान बचाने में भी जीवन रक्षक बने। उन्होंने कहा है की इस दान से बढ़कर कोई दान नहीं है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp