तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर मैडम पूनम लाल तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक हेमचंद्र पात्र ने कहा कि एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षिका वर्षा मिश्रा तथा झुनु राणा ने भी दो शब्द रखें।इस अवसर पर शिक्षक हेमचंद्र पात्र, सपन पात्र,मिहिर कुमार गोप, अर्जुन झा, शिक्षिका पानमुनी भुमिज,निकिता गोप,संगीता पाल,संगीता सरदार, पम्मी मोरल, शिल्पा बारिक , जस्मीन मुर्मू, सुमित्रा बेहरा,मालती हांसदा आदि छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र सोनू महतो और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मिहिर कुमार गोप ने किया।
